देहरादून
बर्फीली चोटियों पर ड्यूटी करने और बर्फीले तूफानों से बचाने में प्रशिक्षित 16 सदस्यों का दल देहरादून पहुंचा, देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुआ दल, दबे हुए पर्वतारोहीयों तक अभी नहीं पहुंच पाई है रेस्क्यू टीम, 26 प्रशिक्षु अब भी लापता हैं, कल बेस कैंप लाए गए थे 14 पर्वतारोही, 3 दिन तक ट्रैकिंग पर्वतारोहण पर लगाई गई रोक, भारी बारिश और बर्फवारी के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने लगाई रोक, हिमस्खलन में दबे पर्वतारोहियों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, निम व आईटीबीपी के जवान कर रहे है रेस्क्यू ,दुर्घटना स्थल तक हवाई ऑपरेशन सम्भव न होने की वजह से अब पैदल ही पर्वतारोहियों तक पहुंचने की कोशिश जारी है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कल मौके का मुवायना किया था और राहत कार्यों में तेजी के निर्देश दिए थे ,मुख्यमंत्री धामी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता का एलान भी किया है।