मेरा प्रदेश

बड़ी खबर- झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य बिभाग की बड़ी कारवाही, तीन झोलाछाप क्लिनिक सीज

नैनीताल/लालकुआं

 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लालकुआं और बिंदुखत्ता क्षेत्र में छापेमारी कर तीन झोलाछाप डॉक्टरों पर कारवाही कर क्लिनिक को सील कर दिया है। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, कारवाही होती देख कई झोलाछाप अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए ,सीएमओ नैनीताल भागीरथी जोशी के मुताबिक और बिंदु खत्ता क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे क्लिनिको की शिकायत लगातार उन्हें मिल रही थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को वहां जांच के लिए भेजा गया था, जांच में जरूरी दस्तावेज न दिखा पाने की वजह से तीन झोला छापों के क्लीनिक सील किये गए हैं, सुभाष नगर में क्लीनिक चलाने वाले प्रदीप कुमार की क्लीनिक में चिकित्सा प्रमाण पत्र नही मिले जबकि एलोपैथिक दवाई ग्लूकोस, ड्रिप, इंजेक्शन व अन्य दवाइयां बरामद कर क्लीनिक को सील कर 10₹ हजार का चालान किया गया है, वही प्रशांत दास के क्लीनिक में भी हजारों रुपए की दवाइयां व इंजेक्शन ट्रिप बरामद किए गए हैं इस क्लीनिक पर भी 10000₹ का चालान किया गया है जबकि विश्वनाथ हलदर के नाम से चलाई जा रही क्लीनिक में लोगों की भारी भीड़ मिली जबकि वह जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाया तीनों क्लीनिक को सील कर 10 -10₹ हजार का चालान कर दिया गया है, इससे झोला छापों में हड़कंप मचा हुआ है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top