कुमाऊँ

(बड़ी खबर) विजिलेंस ने एक और रिश्वतखोर घूस लेते पकड़ा,4 हजार के चक़्कर में पहुंच गया जेल

उधमसिंह नगर/रुद्रपुर

 

विजिलेंस टीम ने आरटीओ कार्यालय रूद्रपुर में तैनात प्रशासनिक अधिकारी को ₹4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है, जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसने थाना हल्द्वानी से नीलामी में मोटर साइकिल ली थी, जिसके कागजातों को ट्रान्सफर करने के लिये आरटीओ कार्यालय रूद्रपुर के प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी द्वारा 4000₹ की डिमांड की गयी,शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी द्वारा गोपनीय जांच किये जाने पर प्रथम दृष्टया शिकायत सही पायी गयी और तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया, कार्यवाही करते हुये मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी पुत्र भैरव दत्त जोशी निवासी-फेज -3 डहरिया मुखानी, हल्द्वानी जनपद नैनीताल को रिश्वत लेते हुये देवलचौड़ क्षेत्र से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, आरोपी से पूछताछ जारी है। निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top