देहरादून
उत्तराखंड के 7 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं,बृजेश कुमार संत बने आयुक्त खाद्य, मेहरबान बिष्ट से खाद्य विभाग हटाया गया,आनंद स्वरूप निदेशक पंचायती राज बनाए गए,जबकि बंशीधर तिवारी एमडीडीए के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं तिवारी से अब निदेशक पंचायतीराज का प्रभार हटा लिया गया है,सोनिका से मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण हटा दिया गया है,नंदन कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी बनाए गए हैं,निधि यादव को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया है। सात IAS समेत 14 अधिकारियों के बिभागों में फेरबदल किया गया है।