उत्तराखंड/ हरिद्वार
विजिलेंस टीम ने बड़ी कारवाही करते हुए हरिद्वार में मंडी निरीक्षक को तीस हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लकड़ी ब्यापारी से लाइसेंस ट्रांसफर करने के नाम पर रिश्वत ली, आरोपी के घर पर छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। उत्तराखंड में विजिलेंस लगातार कार्रवाई कर रही है। विजिलेंस टीम को 29 नवम्बर को हैल्प लाईन न0 1064 पर शिकायत मिली कि एक व्यक्ति अपनी आरा मिल का लाइसेस पुत्र के नाम पर ट्रांसफर करवाना चाहता है। इसके लिए वह कृषि मंडी निरीक्षक शिवमूर्ति सिंह से मिला। मंडी निरीक्षक ने व्यापारी से बिना रिश्वत के लाइसेंस ट्रांसफर न करने की बात कही। जांच में यह शिकायत सही साबित होते ही मंडी निरीक्षक को विजिलेंस टीम ने धर दबोचा।