अल्मोडा
अल्मोडा के दन्या में धसपड़ के पास एक कार दुर्घटना ग्रस्त होने की खबर है, अनियंत्रित कार गहरी खाई में जा गिरी, कार में 6 लोग सवार बताये जा रहे हैं,
पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला है, दुर्घटना ग्रस्त वाहन UK 01c 1712 में घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया है, घायल यात्रियों का धौला देवी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है।