चंपावत/टनकपुर
टनकपुर शारदा नदी में दो बच्चों के डूब जाने की खबर है बच्चों की उम्र 8 और 10 साल है, जल पुलिस की टीम द्वारा सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक तीन बच्चे शारदा नदी के घाट में नहा रहे थे जिनमें से दो बच्चों के नदी के तेज बहाव में डूब जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। नहा रहे तीसरे बच्चे ने बच्चों के डूबने की सूचना जल पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने तत्काल राफ्टिंग वोट के माध्यम से सर्च अभियान शुरू किया डूबने वाले बच्चे अमित पुत्र हरीश कुमार उम्र-08 वर्ष निवासी शारदा घाट वार्ड नंबर 1, टनकपुर व अंकित कुमार पुत्र सुमित कुमार उम्र 10 वर्ष निवासी फरीदपुर बरेली शामिल हैं। नहाने गए तीसरे बच्चे अभिषेक पुत्र रामकिशन उम्र 8 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 1 शारदा घाट ने बताया कि वह किसी तरह तैरकर वापस घाट पर आ गया जबकि दोनों बच्चे नदी के बहाव में दूर तक चले गए और बाद में डूब गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक नदी में डूबा अंकित कुमार अपने रिश्तेदारों के घर आया हुआ था। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें सर्च अभियान में जुटी हुई हैं।