मेरा प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज- हरिद्वार के दो होटलों में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश, दो होटलों के मैनेजर गिरफ्तार

Haridwar news

 

हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में दो होटलों में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, ऑनलाइन सेक्स रैकेट चला रहे दो होटलों के मैनेजरों को पुलिस ने धर दबोचा है, इनके कब्जे से दिल्ली और पंजाब की 2 महिलाएं भी मुक्त कराई गई हैं, पुलिस इस सैक्स रैकेट को संचालित कर रहे अन्य लोगों की तलाश कर रही है, एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि होटलों में जिस्मफरोशी के धंधे की सूचना लगातार मिल रही थी, ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम को इस रैकेट के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, टीम के सदस्यों ने ग्राहक बंद कर एक महिला दलाल से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को महिलाओं की फोटो उपलब्ध कराए गए और लोकेशन भेजी गई , फिर क्या था चार पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर दूधाधारी चौक के पास एक होटल में जा पहुंचे, जहां उन्हें दो महिलाएं मिली जो पंजाब और दिल्ली की रहने वाली थी उन महिलाओं ने बताया कि रेलवे स्टेशन में उनकी मुलाकात सपना राजपूत नाम की एक महिला से हुई थी जिसमें उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दिया, इस धंधे में शामिल होटल मैनेजर इबादुल्ला उर्फ रेहान उसका साथी सोनू और एक अन्य होटल का मैनेजर मुकेश शर्मा भी शामिल है, सपना राजपूत और सोनू ग्राहकों को अपने जाल में फंसाकर यहां पर लेकर आते थे, इबादुल्लाह रसूलपुर दबेली मुजफ्फरनगर यूपी तथा मुकेश शर्मा जिंद सदर हरियाणा का रहने वाला हैं, अन्य की तलाश की जा रही है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top