मेरा प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज- आयोग UKSSSC भर्ती परीक्षाओं में घपला करने वालों के खिलाफ सख्त,नकलचियों के नाम होंगे सार्वजनिक

देहरादून

 

 

UKSSSC आगामी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले पिछली भर्ती परीक्षाओं में घपले करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है, पिछली भर्ती परीक्षाओं के आरोपियों के नाम भी सार्वजनिक किए जाने की तैयारी चल रही है, इनकी संख्या लगभग 250 से भी अधिक है, यूके ट्रिपल एससी के गठन के बाद से अब तक जितनी भी परीक्षाएं हुई हैं उन भर्ती परीक्षाओं में नकलचियों का विवरण आयोग ने जुटा लिया है जिसमें लगभग 250 से भी अधिक नाम शामिल हैं, आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने बताया कि इन सभी को आगामी परीक्षाओं से रोका जाएगा, आयोग ने बैठक कर फाइनल लिस्ट तैयार कर ली है,  इस लिस्ट को भर्ती एजेंसियों तथा लोक सेवा आयोग को भी उपलब्ध कराया जाएगा, आयोग के मुताबिक कुछ आरोपी नाम सार्वजनिक न करने का भी दबाव बना रहे हैं और अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा का हवाला दे रहे हैं, आयोग ने इस मांग को ठुकरा दिया है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top