उत्तराखंड/देहरादून
मौसम विभाग ने एक बार फिर से 4 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है अन्य जिलों में भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला है और एक बार फिर से ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है । मौसम विज्ञान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आज भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है जबकि देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।