नैनीताल
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार कल 22 जुलाई को जिले के कुछ इलाकों में भारी से अत्यन्त भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
नैनीताल में 22 जुलाई को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखने का निर्देश दिया है, मौसम के रेड अलर्ट को देखते हुए ADM नैनीताल ने बताया कि इस अवधि में अतिवृष्टि/ओलावृष्टि/ आंधी तूफान से संभावित क्षति एवं मार्ग बाधित होने, नगरीय- ग्रामीण और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं आदि से तत्परता से निपटने हेतु जनपद के समस्त अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहेंगे।ed