कुमाऊँ

भीमताल क्षेत्र में गुलदार की दहशत बरकरार, ट्रैप कैमरों के जरिये गुलदार की तलाश जारी

नैनीताल /भीमताल 

 

भीमताल क्षेत्र में गुलदार की भय बरकरार है और अब वन विभाग की तरफ से गुलदार को मारने की अनुमति मिल गई है, जिसके बाद हथियारों से लैस वन विभाग की टीमें गुलदार की तलाश कर रही हैं, भीमताल क्षेत्र में चार दिनों के अंदर तीन लोगों पर गुलदार का हमला हुआ जिसमें दो महिलाओं की जान चली गई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और प्रभावित क्षेत्रों में दूध तथा पानी का संकट भी गहरा गया है, क्योंकि जो ग्रामीण दूध बेचने का काम करते थे वह गुलदार की दहशत के चलते दूध को मार्केट तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं तो वहीं घर की महिलाएं पीने के लिए पानी भी नहीं भर पा रही हैं जिससे लोगों के आगे बड़ा संकट पैदा हो गया है, वन विभाग के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया है कि गुलदार को मारने की अनुमति मिल गई है और इसके लिए वन विभाग की टीम गुलदार की तलाश में जुटी हुई हैं, घटनास्थल के आसपास 10 ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि गुलदार की मूवमेंट का पता चल सके इसके अलावा चार पिंजरे भी गुलदार को पकड़ने के लिए लगाए गए हैं ताकि उसे जल्दी से जल्दी कब्जे में लिया जाए, गुलदार की डर से लोगों में दहशत फैली हुई है और लोगों को काम पर आने जाने के लिए भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं महिलाएं जानवरों के लिए चारा इत्यादि का इंतजाम नहीं कर पा रही हैं, और जो लोग रोज शेहर की तरफ काम की तलाश में निकलते हैं वह भी डर के मारे घर से नहीं निकल पा रहे हैं, ऐसे में लोगों ने वन विभाग से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द गुलदार के आतंक से छुटकारा दिलाया जाए।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top