मेरा प्रदेश

ट्रेनिंग के लिए आये IAS अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मसूरी

 

उत्तराखंड के मसूरी में ट्रेनिंग के लिए आए एक एसडीएम अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, शासन-प्रशासन मौत की वजह जानने में जुटा हुआ है,दरअसल,बांग्लादेश से मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनिंग के लिए 45 अधिकारी आए हुए हैं।बांग्लादेश से आए 45 अधिकारियों का दल रविवार को मसूरी के लाल टिब्बा और धनोल्टी घूमने के लिए गया था, जिसमें से 36 वर्षीय एमडी अलामेन की धनोल्टी से वापस आते हुए अचानक तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद उनके सहयोगियों द्वारा उन्हें मसूरी के उप जिला चिकित्सालय लाया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि 36 वर्षीय एमडी अलामेन बांग्लादेश में एसडीएम की पद पर तैनात है और अपने सहयोगियों के साथ मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित होने वाली ट्रेनिंग के लिए आए हुए थे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top