देहरादून
मसूरी सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है, गौरतलब है कि उत्तराखंड रोडवेज की बस जिसमें 36 लोग सवार थे,शेरगढ़ी के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, आइटीबीपी,अग्निशमन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं, घायलों को खाई से निकालकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है, दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति उन्होंने संवेदना ब्यक्त की है, घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की उन्होंने कामना की है और संबंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया गया है ।