कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी, राज्य के सवा तीन लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा इसका लाभ, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की फाइल को दी मंजूरी सीएम की मंजूरी के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने फाइल को वित्त विभाग को भेजी गयी, जुलाई 2023 से डीए होगा मान्य, जल्द आदेश होगा जारी, अब 42 प्रतिशत डीए कि जगह कर्मचारियों को मिलेगा 46 प्रतिशत डीए, सरकारी खजाने पर लगभग 500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त भार पड़ने की संभावना।