हल्द्वानी न्यूज

छुट्टी बिताने घर आए अल्मोड़ा निवासी आर्मी जवान की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, आर्मी जवान अपने दोस्त के साथ बाइक से भुजीयाघाट से हल्द्वानी की तरफ आ रहा था कि तभी एचएमटी रानी बाग के पास उनकी मोटरसाइकिल एक पेड़ से जा टकराई, आर्मी जवान के सिर में गंभीर चोट आई जबकि जवान का दोस्त गौरव गंभीर रूप से घायल है और उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है ।27 वर्षीय जवान की पहचान भगवान सिंह रावल पुत्र नंदन सिंह रावल सेराघाट के रूप में हुई है, भगवान सिंह जम्मू कश्मीर में तैनात था और इसी बीच उसकी पोस्टिंग राजस्थान हो गई थी ,पोस्टिंग से पहले वह छुट्टी मनाने घर आया था, दुर्घटना के बाद जवान और उसके दोस्त को राह चलते एक दंपत्ति ने निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने भगवान सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि उसका दोस्त गौरव गंभीर रूप से घायल है, गौरव बोरा हल्द्वानी में वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर रहा है।
