कुमाऊँ

ड्रेस नापने के नाम पर छात्राओं से छेड़छाड,आरोपियों को चप्पलों से धूना, तीन टीचरों समेत 6 गिरफ्तार, देखें वीडियो…

Udhamsingh nagar 

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से एक ऐसा मामला सामने आया है जो लगातार चर्चाओं का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक एकलव्य आवासीय जनजाति विद्यालय में छात्राओं की ड्रेस की नाप लेने आए दर्जियों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और गंदी हरकत कर डाली, जब यह घटना हुई उस समय स्कूल के कई स्टाफ मेंबर भी वहां मौजूद थे, घटना की सूचना बच्चों ने अपने अभिभावकों को दी, अभिभावकों के स्कूल पहुंचते ही स्कूल में हंगामा मच गया, आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह आरोपियों को वहां से बाहर निकाला गया, इस मामले पर कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रबंधन ने एक महिला समेत तीन अध्यापकों को निलंबित कर दिया है, पुलिस ने तीन आरोपियों और तीन शिक्षकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक खटीमा के एकलव्य आवासीय जनजाति विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की ड्रेस नापने के लिए खटीमा के सिद्धार्थ हौजरी नाम की एक फॉर्म को टेंडर मिला था, फर्म के दर्जी नाप लेने स्कूल पहुंचे थे, दर्जियों ने छात्राओं के साथ छेड़खानी की इसके बाद स्कूल में हंगामा मच गया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी देखी जा रही है, एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि इस मामले में कॉलेज प्रबंधन की भारी लापरवाही सामने आई है मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपी दर्जियों और स्कूल के तीन अध्यापकों को हिरासत में लिया है मामले की जांच की जा रही है, जैसे ही पुलिस आरोपियों को लेकर जाने लगी तभी वहां मौजूद छात्राओं ने आरोपियों की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी पुलिस ने किसी तरह आरोपियों को बचाकर थाने पहुंचाया देखिए वीडियो…

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top