Udhamsingh nagar news
योजनाओं का लाभ पाने के चक्कर में फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर लाभ लेने वाले 12 अभिभावकों के खिलाफ उधम सिंह नगर के सितारगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है, यह प्रमाण पत्र नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ लेने के लिए बनाए गए थे, उधम सिंह नगर जिले में इस योजना के लिए बनाए गए आय प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं , ऐसे आवेदन पत्रों को निरस्त करते हुए फर्जी काम करने वाले अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है ,अभिभावकों ने योजना का लाभ लेने के लिए आय से कम संपत्ति दर्शाकर फर्जी प्रमाण पत्र बनवाये, जिनका अब खुलासा हो गया है, इस योजना के तहत बालिकाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है, जन्म के समय 11 हजार 12वीं पास करने पर ₹51 हजार की धनराशि दी जाती है, इस मामले में 81 आय प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं, जिनमें से 12 लोगों के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।