उत्तराखण्ड
पश्चिम बंगाल के सुंदरवन की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी बाघ के हमलों से बचने के लिए मानवनुमा मुखौटा पहनना होगा, यह कदम इसलिए उठाया गया है कि रामनगर में जंगल जाने वाले लोगों और उससे सटे इलाकों में पिछले दिनों बाघ के लगातार हमले होते रहे हैं, जिसमें 5 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, अब इन इलाकों में महिलाएं मुखौटा लगाकर घास और लकड़ी लेने जंगल जा सकेंगी। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन डॉ समीर सिन्हा के मुताबिक रामनगर के महान क्षेत्र में महिलाओं को यह मुखोटे जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे। इस तरह का प्रयोग पश्चिम बंगाल के सुंदरवन में बाघ के हमलो को देखते हुए किए गए हैं, जो काफी कारगर साबित हुए हैं, यह मानवनुमा मुखौटे सिर के पीछे वाले हिस्से में लगाया जाएगा जिससे बाघ या अन्य जंगली जानवर को भ्रमित किया जा सके क्योंकि अक्सर जंगली जानवर पीछे से ही गर्दन पर हमला करते हैं, जंगल जाने वाले लोगों के साथ फारेस्ट डिपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहेंगे।