कुमाऊँ

हल्द्वानी- देर रात मूसलाधार बारिश से हाहाकार, रकसिया नाले में मोटर साईकिल समेत बह गया युवक, सर्च अभियान जारी

हल्द्वानी

 

हल्द्वानी क्षेत्र में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद कलसिया और रकसिया नाले उफान पर आ गए, जिससे कई घरों में पानी घुस गया, काठगोदाम में बहने वाला कलसिया नाला पूरे उफान पर था कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई, तो वहीं रकसिया नाले में एक युवक के बह जाने की सूचना है, युवक की मोटरसाइकिल नाले में पड़ी हुई मिली है जबकि युवक का अभी तक कोई अता-पता नहीं है, बताया जा रहा है कि युवक पेट्रोल पंप का कर्मचारी है और देर रात अपनी ड्यूटी के बाद घर वापस जा रहा था, युवक का नाम नरपाल सिंह उर्फ आकाश पुत्र हरि सिंह है जो गुरु नानक पैट्रोल पंप का कर्मचारी है, पुलिस और प्रशासन की टीमें सर्च अभियान में लगी हुई है, हल्द्वानी विधायक सुमित् हृदयेश ने काठगोदाम में कलसिया नाले के किनारे रह रहे लोगों से मुलाक़ात कर उनका हाल-चाल जाना।

वहीं भारी बारिश के बाद देर रात जिलाधिकारी नैनीताल ने सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया, मौसम विभाग के मुताबिक नैनीताल जिले में भारी से भारी बारिश हो सकती है।

 

फोटो- नरपाल सिंह (आकाश)

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top