कुमाऊँ

वो कहता रहा लोक कलाकार हूँ, दिव्यांग हूँ, लेकिन किसी ने न सुनी (Video)

हल्द्वानी

 

उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार आजकल कुमाऊं के दौरे पर हैं और आज उन्होंने हल्द्वानी कोतवाली में एक जन संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, इस जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन से कानून व्यवस्था को लेकर लोगों सुझाव लिए गए जिसमें लोगो ने अपनी समस्याएं भी डीजीपी के आगे रखी, लेकिन जनसंवाद कार्यक्रम में उस समय बवाल मच गया जब उत्तराखंड के एक लोक गायक दीपक सुयाल जो डीजीपी से अपनी किसी समस्या के बारे में मिलना चाह रहे थे उन्हें पुलिस ने अंदर नही जाने दिया, दीपक सुयाल एक दिव्यांग व्यक्ति हैं और लोक गायकी के जरिए अपनी दिनचर्या चलाते हैं, साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में गीतों के माध्यम से प्रचार प्रसार करते रहते हैं, लेकिन आज पुलिस द्वारा उन्हें डीजीपी अभिनव कुमार से मिलने नहीं दिया गया और पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया जिसके बाद दीपक सुयाल को वहां से बलपूर्वक पुलिस ने उठाकर कोतवाली के एक कमरे में बंद कर दिया, इस बबाल के बाद पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है और वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। देखिए video…

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top