पौड़ी गढ़वाल
विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पौड़ी वन प्रभाग के रिश्वतखोर वन दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, आरोपी वन दरोगा सरकारी काम के बदले ₹15000 रिश्वत मांग रहा था, पीड़ित की शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की है, पीड़ित व्यक्ति ने 1064 पर विजिलेंस को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है, पीड़ित के मुताबिक उसने बकरी पालन के लिए आवेदन किया था जिसके लिए ₹50000 अनुदान मिलना था, लेकिन वन दरोगा हंसराज पन्त अनुदान पास करवाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था, शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए चाकी सैन सेक्शन पावो रेंज पौड़ी के वन दरोगा को पीड़ित से ₹15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।