उत्तराखंड/रामनगर
रामनगर वन विभाग की बड़ी कारवाही 50 लाख रुपये कीमत के हाथी दांत के साथ तीन गिरफ्तार, काशीपुर से ढिकुली जा रही कार में चैकिंग के दौरान विजेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह और राहुल को हाथी के दांत के साथ किया गिरफ्तार, पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं आरोपी, पांच किलो के आसपास है हाथी दांत का वजन, वन बिभाग की टीम कर रही है पूछताछ किसे बेचने आये थे और कहाँ कहाँ जुड़े हैं तस्करों के तार।