कुमाऊँ

नैनीताल जिले का कोई नागरिक यदि इजराइल में फंसा हो तो ऐसे करें सम्पर्क

Nainital news 

 

आवश्यक एवं महत्वपूर्ण

विदित है कि इजराइल एवं फिलिस्तीन के मध्य युद्व चल रहा है।

उक्त के दृष्टिगत यदि जनपद नैनीताल से किसी के परिजन इजराइल में निवासरत/ यात्रा में हैं या फँसे हैं उन्हें यदि भारतीय दूतावास की मदद की आवश्यकता हो तो उनके सम्बन्ध में आप निम्न बिन्दुओं पर जानकारी दिये गये नम्बरों पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

● आपातकालीन नंबर 112
● जनपद नैनीताल जनपद कन्ट्रोल रूम के नम्बर- 9411112979 एवं 05942-235847

विवरण
1- नाम-
2- पिता का नाम-
3- पता-
4- ई-मेल-
5- पासपोर्ट न0-
6- मोबाइल नम्बर- (जहॉ रह रहे हों)

मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय
जनपद नैनीताल

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top