Nainital news
आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत ने नैनीताल के तल्लीताल बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बस अड्डे मे प्राधिकरण नैनीताल द्वारा शौचालय बनाया गया था और संचालन के लिए बायोटैेक कम्पनी को दिया गया था। परिवहन विभाग के इंर्चाज पूरन सिंह मेहरा की मिली भगत से शौचालय को कमरे में बदला गया और उसे प्रतिदिन ₹3000 के हिसाब से किराये पर दिया होना पाया गया। शौचालय में 06 पुरुष यूरिनल व 01 महिला टॉयलेट था जिसे तोड़कर कमरे में तब्दील कर किराए पर चलाया जा रहा है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए आयुक्त ने आरएम परिवहन एवं सचिव विकास प्राधिकरण का जवाब तलब किया है और कमरे को तोड़कर पुनः शौचालय बनाने के निर्देश दिए।