कुमाऊँ

शराब फैक्ट्री में छापेमारी, चार करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गयी

उधमसिंह नगर/काशीपुर 

 

शराब कंपनी द्वारा 5 साल से भी अधिक समय से टैक्स जमा न करने के बाद राज्य कर विभाग ने छापेमारी करते हुए कई कागजात जप्त कर लिए, प्रारंभिक जांच में चार करोड़ की कर चोरी का मामला सामने आया है। डिप्टी कमिश्नर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच के विनय प्रकाश ओझा के मुताबिक काशीपुर में बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 2019 से वेट और सेस जमा न करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद कंपनी में छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान कई जरूरी दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया गया और कई कागजात सील कर दिए गए, जांच टीम को मौके पर 2000 पेटी शराब भी मिली है, जिसे जांच के दायरे में लिया गया है, राज्य कर विभाग को शुरुआती जांच में चार करोड़ की चोरी का खुलाशा हुआ है, इस छापेमारी के बाद कम्पनी ने 5 लाख रुपये मौके पर ही जमा करवाये हैं।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top