हल्द्वानी
लोकसभा चुनाव के मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल से भाजपा नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं,नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट भी अपनी जीत के प्रति पूरी तरह उत्साहित नजर आ रहे हैं, उनके घर में अभी से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। कल आने वाले नतीजे को लेकर अजय भट्ट ने मीडिया को बताया कि जिस तरह लोगों का उत्साह है। उसे यह स्पष्ट है की बड़े बहुमत के साथ फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और प्रत्येक सांसद 5 लाख से अधिक वोटो से जीतने जा रहा है।