कुमाऊँ

कृपया ध्यान दें – हल्द्वानी शहर में कल ऐसा रहेगा ट्रेफिक प्लान, मुख्यमंत्री का प्रस्तावित दौरा

Spread the love

हल्द्वानी

 

 हल्द्वानी शहर में दिनांक 01-03-2023 को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर ट्रेफिक प्लान /प्रातः 08:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक भारी / बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

 

1 रामपुर रोड से आने वाले समस्त रोडवेज की बसें टीपी नगर होते हुए होंडा शोरूम होते हुए बरेली रोड से तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला पुल ताज चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन जायेंगे

 

2. बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज बसें तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला पुल ताज चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन जायेंगे।

 

3.कालाढूंगी रोड से जाने वाले समस्त रोडवेज की बसें लालडॉट तिराहा, पनचक्की तिराहा, हाइडिल तिराहा, तिकोनिया होते हुए बस स्टेशन जायेगे।

 

4. पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त रोडवेज बसें केमू की बसें नारीमन तिराहा से खेड़ा तिराहा, गौलापुल, ताज चौराहा होते हुए बस स्टेशन जायेंगे।

 

5. बस स्टेशन से समस्त रोडवेज की बसें रामपुर रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड व पर्वतीय क्षेत्र / गौलापार को जाने वाले बसें तिकोनिया, हाईडिल, नारीमन से अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे।

बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान

 

1. रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त वाहनों को शीतल होटल तिराहा / डिबेर कट होते हुए तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

 

2. बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहनों को तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

 

3. कालाढूंगी से आने वाले समस्त वाहनों को लालडॉट तिराहा, पनचक्की तिराहा, हाइडिल तिराहा होते हुए काठगोदाम को भेजे जाएंगे जहाँ वह अपने गन्तव्य को जायेंगें।

 

4 पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को नारीमन तिराहा व कॉलटैक्स तिराहा डायवर्ट किया जायेगा जहां वह अपने गंतव्य को जाएंगे।

छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान

 

1-बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहनों को तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम नारीमन व होंडा शोरूम, टीपी नगर, देवलचौड़ होते हुए जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेगें।

 

2-रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहनों को पंचायत घर / देवलचौड़ होते हुए हनुमान मन्दिर होते हुए लालडॉट तिराहा, पनचक्की तिराहा से हाईडिल / कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा जहाँ वह अपने गन्तव्य को जायेगे ।

 

3- कालानुंगी की ओर से आने वाले समस्त छोटे वाहनों को लालडॉट, मुखानी चौराहा, नवाबी रोड होते हुए जहाँ वह अपने गन्तव्य को जायेगें ।

 

4- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम, कॉलटैक्स तिराहा, हाइडिल तिराहा, महारानी होटल तिराहा को भेजे जायेंगे जहाँ वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले बड़े वाहनों की पार्किंग

 

1. बरेली रोड से कार्यक्रम में आने वाले बसें गांधी इन्टर कॉलेज तिराहा होते हुए अब्दुल्ला बिल्डिंग के समाने लक्ष्मी शिशु मन्दिर कृष्ण बैंकट हॉल हल्द्वानी में पार्क होगें।

2.रामपुर रोड से कार्यक्रम में आने वाले बसे सिटी तिराहा, कालाढुंगी तिराहा, OK होटल होते हुये MB इन्टर कॉलेज हल्द्वानी में पार्क होगे

3. कालाढुंगी रोड से कार्यक्रम में आने वाले बसें जेल रोड होते हुए पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर हल्द्वानी पार्क होगे।

4- खटीमा सितारगंज / गौलापार से कार्यक्रम में आने वाले बसे रेलवे बाजार होते हुए स्टेशन हल्द्वानी में पार्क होगे।

5- पर्तवतीय क्षेत्र से कार्यक्रम में आने वाले बसें तिकोनिया चौराहा से वापस MB इन्टर कॉलेज हल्द्वानी में पार्क होगे।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त छोटे वाहनों की पार्किंग।

कार्यक्रम में आने वाले समस्त छोटे वाहन दुपहिया वाहनों की पार्किंग मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में की जाएगी।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

© 2024, Apka Khabariya (आपका खबरिया)
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860
To Top