भीमताल
बारात के दौरान हर्ष फायरिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं , जिसमें कई लोगों की जान आफत में आ रही है , ताजा मामला भीमताल के ओखलकांडा से सामने आया है ,जहां पर किसी ने दूल्हे के ऊपर गोली चला दी जिससे दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया , गोली किसने चलाई अभी तक इस बात का पता नहीं है , बारात देवीधुरा से सुनकोट आई थी , दूलहे का नाम विजय सिंह लमगढ़िया पुत्र दिवान सिंह है ,बारात दुल्हन के घर पहुंचने के बाद स्वागत समेत जयमाला कार्यक्रम भी हो चुका था । इसके बाद दूल्हा दुल्हन को अलग से फोटोग्राफी के लिए ले जाया गया , इसी दौरान किसी ने दूल्हे के ऊपर फायर झोंक दिया , गोली दूल्हे की पीठ पर जा लगी , गोली लगते ही चारों ओर अफरा तफरी मच गई ,इसका फायदा उठाकर गोली चलाने वाला शख्स मौके से फरार हो गया , गोली लगने के बाबजूद दूल्हा खुद पैदल दो किलोमीटर चल कर स्वास्थ केंद्र पाटी पहुंचा , जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया , दूल्हा अस्पताल पहुंच गया दुल्हन अपने घर में ही रह गयी , बाराती और घराती सब अपने अपने घरों को चल दिये ,और बारात बगैर दुल्हन के वापस लौट गई ,घटना की सूचना राजस्व पुलिस और रेगुलर पुलिस को दी गई है मामले की जांच की जा रही है , दूल्हे की हालत में सुधार है ।

