कुमाऊँ

बड़ी खबर- सेना के पैरा कमांडो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

लालकुआं

 

बिन्दुखत्ता निवासी भारतीय सेना में 5 पैरा कमांडो जवान राकेश मिश्रा उम्र 38 वर्ष की छुट्टी पर घर आने के दौरान भीमताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी, उक्त हृदय विदारक घटना के बाद उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आज पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के काररोड निवासी राकेश मिश्रा पुत्र शंकर दत्त मिश्रा उम्र 38 वर्ष 5 पैरा कमांडो की गुड़गांव स्थित यूनिट में कमांडो के पद पर तैनात थे, 16 दिसंबर को वह 15 दिन की छुट्टी में घर आए हुए थे, शनिवार को वह किसी काम से भीमताल गए थे, देर सांय 8 बजे उनको कुछ लोगों द्वारा पहले भीमताल चिकित्सालय लाया गया, जिसके बाद हल्द्वानी के निजी अस्पताल में लाया
गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, सैनिक की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पिता शंकर दत्त मिश्रा के साथ साथ मां राधा मिश्रा, पन्नी दीपा मिश्रा,11 बेटी गुंजन जो कि कक्षा 8 में अध्ययनरत है, 7 वर्षीय पुत्री पल्लवी और 5 वर्षीय पुत्र भूमित मिश्रा का रो रो कर बुरा हाल है, दोपहर बाद पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top