अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में नदी में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई, स्थानीय लोगों ने दोनों को नदी से निकलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने दोनों को म्रत घोषित किया, बताया जा रहा है कि एक युवक की एक हफ्ते पहले ही शादी हुई थी, द्वाराहाट क्षेत्र के रहने वाले दोनों युवक सोमेश्वर स्थित रुद्रधारी मंदिर के दर्शनों के लिए पहुंचे थे और दर्शन के बाद वह दोनों सोमेश्वर के रनमन में नदी में नहाने के लिए चले गए इस दौरान दोनों नदी में डूब गए, युवकों की पहचान 25 वर्षीय पंकज रौतेला और 26 वर्षीय धीरज रौतेला के रूप में हुई, पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है, पंकज रौतेला की 8 जून को ही शादी हुई थी, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।