निजी स्कूलों की मनमानी — सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के दिन भी अन्य कक्षाओं के बच्चों को स्कूल आने का फरमान जारी , सीबीएसई बोर्ड गाइडलाइन को किया दरकिनार

देहरादून
कल से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, कोविड 19 के चलते स्कूलों की पढ़ाई पर इसका बुरा असर पड़ा है, जिस वजह से इस बार परीक्षाएं देर से कराई जा रही है लेकिन हल्द्वानी के कई निजी स्कूलों में सीबीएसई 10वीं 12वीं के परीक्षा के साथ साथ अन्य क्लास के बच्चों को भी स्कूल बुलाया जा रहा है, जो की सीबीएसई द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप नहीं है। पूर्व में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा के दौरान या तो अन्य क्लास के बच्चों को छुट्टी दी जाती है नहीं तो कक्षाएं ऑनलाइन मोड से चलती हैं।
सवाल यह भी उठता है कि एक तरफ क्लास चलेंगी और दूसरी तरफ बच्चों की परीक्षाएं होंगी तो हो सकता है कि बच्चों का ध्यान परीक्षाओं से भटके और बच्चे उतना अच्छा परफॉर्म न कर पाएं जितनी उनसे परिजनों को उम्मीद हैं,सीबीएसई की गाइड लाइन में भी यह साफ लिखा गया है कि जिस दिन 10वीं और 12वीं की परीक्षाएँ होंगी उस दिन अन्य क्लासों को स्कूल न बुलाया जाय।