मेरा प्रदेश

एक्शन में नगर निगम- घर में छुपाकर रखी गयी प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद, 20 हजार का लगा जुर्माना

उत्तराखंड/हल्द्वानी

 

 

हल्द्वानी में सिंगल यूज पालीथीन के खिलाफ नगर निगम सख्त नजर आ रहा है, शहर के अलग-अलग इलाकों में रोजाना छापेमारी की जा रही है,नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय क़े निर्देश पर राजपुरा क्षेत्र मे छापेमारी की गई, इस दौरान डेढ़ कुंतल सिंगल यूज पाँलीथीन ज़ब्त की गयी है, इस कार्यवाही में 20000 हज़ार का चालान किया ग़या हैं, इतनी बड़ी मात्रा में पाँलीथीन एक घर मे दीवान बेड के अन्दर, अलमारी और एक अलग से कमरे मे छुपाई गई थी। नगर निगम हल्द्वानी ने आम जनता और ब्यापारियों से किसी भी प्रकार के सिंगल यूज पाँलीथीन का उपयोग ना करने की अपील की हैं, और यदि कोई सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ नगर निगम सख्त कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेगा।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top