कुमाऊँ

नैनीताल- भारी बारिश का रेड अलर्ट, आपदा राहत टीमें गठित, मोबाइल नंबर भी किये जारी

नैनीताल

 

मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 और 22 जुलाई को जिले के कुछ इलाकों में भारी से अत्यन्त भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। जन मानस की सुरक्षा हेतु
जिला प्रशासन ने हल्द्वानी, लालकुआँ, कालाढूंगी, रामनगर, नैनीताल, श्री कैंची धाम, धारी आदि जगहों में एसडीएम और तहसीलदार के साथ सभी विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की है। अपर जिला अधिकारी पी आर चौहान ने बताया कि आपदा के दौरान गठित टीमें राहत और बचाव कार्य हेतु एस डी आर एफ और एन डी आर एफ की टीम से 9412930237, 8938860982 और 9557564006 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top