देहरादून
उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारी तेज हो गयी हैं, दोनों ही पार्टियां जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश में जुटी हुई हैं, बीजेपी में इसको लेकर मंथन शुरू हो गया है, 25-26 दिसंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रत्याशियों के चयन को लेकर बनाये गए पैनल में मंथन करेंगे, इसके साथ ही सर्वे एजेंसी को भी प्रत्याशियों की योग्यता परखने की जिम्मेदारी सौपी गयी है, दोनों ही पार्टियों में दावेदारों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे दोनों ही दलों के शीर्ष नेतृत्व के माथे पर बल पड़ते दिखाई दे हैं, चिंतायें बढ़ती जा रही हैं।