Pithoragarh news– सियाचिन के बाद उत्तराखंड के धारचूला में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर हेलीपैड तैयार कर दिया गया है, इस हेलीपैड की ऊंचाई समुद्र तल से 19000 फीट से भी अधिक है इस हेलीपैड में एक समय में 6 हेलीकॉप्टर समेत दो चिनूक उतार सकते हैं, इस हेलीपैड का निर्माण अक्टूबर में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए किया गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर माह में दो दिन के दौरे पर पिथौरागढ़ आने वाले हैं, गर्ग एंड गर्ग कंपनी ने पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में ज्योलीकांग में इस हेलीपैड का निर्माण किया है यह हेलीपैड 150 मीटर लंबा और 35 मीटर चौड़ा है, पिथौरागढ़ जिले का अब तक का सबसे बड़ा हेलीपैड है इस हेलीपैड को बनाने में 5 करोड रुपए की लागत आई है देश का सबसे ऊंचा हेलीपैड सियाचिन में 21000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

