Dehradun news
प्रदेश में भारी बारिश जारी है और कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया है, कई जिलों में स्कूल बंद हैं, तो कई इलाकों में पेयजल सप्लाई और सड़कें ध्वस्त हो गयी हैं, कुमाऊं मंडल में 64 सड़कें बंद होने की खबर है, मंडल के पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में अलग-अलग स्थान पर 64 सड़के बंद हैं, नदी नाले उफान पर हैं, कई स्थानों पर जनहानि भी हुई है, जिलों के जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, बारिश के चलते बंद हुई सड़कों को खोलने का काम भी बाधित हो रहा है जिससे आमजन को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।