ऋषिकेश
अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आया एनआरआई पर्यटक गंगा नदी में नहाते हुए डूब गया एसडीआरएफ की टीमें सर्च अभियान में जुटी हुई है, पर्यटक का अभी तक कोई सुराग नही मिला है, पर्यटक ऋषिकेश मुनिकीरेती के स्वामी नारायण गंगा घाट में नहाते समय डूब गया। पर्यटक अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। गंगा में नहाते वक्त लहरों की चपेट में आने से वह बह गया। डूबने वाले व्यक्ति का नाम प्रगनेश ऑढ़िया पुत्र नटवरलाल निवासी लंदन (यूके) है। एसडीआरएफ की टीमें सर्च अभियान में जुटी हुई हैं।