कुमाऊँ

(School news) SKM और DPS स्कूल ने जीती अंडर 14 बालक-बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता, दोनों वर्गो में सेंट थेरेसा स्कूल की टीमें रही उप विजेता

Haldwani school news 

 

सेंट टेरेसा स्कूल काठगोदाम में अंडर 14 बालक और बालिका वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 20 स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 12 टीमें बालक वर्ग की और 8 टीमें बालिका वर्ग की रही, दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सेंट थेरेसा, शेमफोर्ड,SKM और DPS स्कूल की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची, जबकि सेंट थेरेसा और SKM की टीमों के बीच बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया ,जिसमें SKM स्कूल के बालकों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर सेंट थेरेसा स्कूल की टीम को आसानी से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले इंस्प्रेशन स्कूल, DPS, निर्मला कॉन्वेंट और सेंट थेरेसा के बीच खेले गए,जिसमें DPS और सेंट थेरेसा स्कूल की टीमें फाइनल में पहुंची जहां DPS की बालिकाओं ने दमदार खेल दिखाते हुए सेंट थेरेसा स्कूल की बालिकाओं को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस तरह की प्रतियोगिताओं को बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी बताया और उन्होंने कहा कि अंडर 14 वर्ग की प्रतियोगिताएं बहुत कम आयोजित होती है, जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पाता इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों को अपने अंदर छुपी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और वह अपने आपको भविष्य के लिए तैयार भी करते हैं।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सेंट थेरेसा स्कूल के मैनेजिंग स्टाफ,स्पोर्ट्स स्टाफ, टिचिंग स्टाफ तथा निर्मला कान्वेंट की प्रिंसिपल ने सभी बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया, सेंट थेरेसा स्कूल द्वारा प्रतियोगिता के शानदार आयोजन और इस बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गयी।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top