देहरादून /विकासनगर
विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, क्षेत्र के जस्सोवाला गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया, गांव के ही रहने वाले एक ब्यक्ति ने पुलिस को घटना की सूचना दी कि उसकी पत्नी और दो बच्चों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है, सूचना मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक इंद्रपाल की 32 वर्षीय पत्नी सरोजा पाल उसका 12 साल का बेटा अंश वह 7 साल का बेटा अर्णव मूर्छित अवस्था में कमरे में पड़े थे पुलिस ने तीनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, इंद्रपाल पिछले 10 वर्षों से अपने परिवार के साथ जस्सोवाला गांव में रह रहा था लेकिन आर्थिक तंगी के चलते अक्सर उनके घर में कलेश रहता था, प्राथमिक जांच में सामने आया कि आर्थिक तंगी के कारण ही उसकी पत्नी ने बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी आत्महत्या की। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।