कुमाऊँ

आदि कैलाश/ओम पर्वत यात्रा आज से शुरू…

हल्द्वानी

 

विश्व प्रसिद्ध आदि कैलाश/ ओम पर्वत यात्रा की आज से विधिवत शुरूआत हो गई है, आदि कैलाश यात्रा का पहला दल आज काठगोदाम के KMVN गेस्ट हाउस से आदि कैलाश के लिए रवाना हुआ, KMVN के GM ने आदि कैलाश यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व यात्रा करने आए श्रद्धालुओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि पहले दल में 49 यात्री हैं जिसमें 31 पुरुष और 17 महिलाएं शामिल हैं, ये दल 8 दिन में आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा के साथ-साथ कुमाऊँ मंडल के मंदिरों के दर्शन कर वापस लौटेगा । अब तक कुल 488 लोगों ने इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, KMVN द्वारा यात्रियों की सुख सुविधा रहने और खाने की पूरी व्यवस्था यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावो में की गई है।

पिथौरागढ़ चीन बॉर्डर पर आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन के लिए हर साल देश और दुनिया से सैकड़ो यात्री यहां आते हैं। यात्रा 13 मई से अक्टूबर माह तक चलेगी, हालांकि यह अब मौसम पर निर्भर करेगा की यात्रा लगातार चलेगी या जुलाई में बारिश के चलते यात्रा को रोकना पड़ेगा, इस यात्रा के शुरू होने से काठगोदाम से लेकर धारचूला तक पर्यटन व्यवसाय पर खासा असर पड़ेगा।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top