उत्तराखंड/हल्द्वानी
हल्द्वानी जेल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पेशी के दौरान खाना ले जाने को लेकर बवाल हो गया, हल्द्वानी जेल में बंद एक कैदी ने खाने के पैकेट के अलावा दो अतिरिक्त पूरी ले ली थी ,जिस पर वहां मौजूद एसआई ने ऐसा करने से मना कर दिया जिस पर कैंडी और s.i. के बीच हाथापाई हो गई पुलिस गार्ड में तैनात एसआई मनोज कार्की के मुताबिक कैदी देवेंद्र सिंह से पैकेट के अलावा दो पूरी ज्यादा ले जाने पर उन्होंने आपत्ति जताई थी जिस पर कैदी गुस्सा गया और उसने एसआई को पीट दिया और उसकी वर्दी फाड़ डाली ।
जेल अधीक्षक के मुताबिक फिलहाल कैदी को पीसीओ ड्यूटी से हटा दिया गया है और 15 दिन तक उसे किसी से मिलने भी नहीं दिया जाएगा, पुलिस कोतवाली हल्द्वानी में इसकी सूचना दे दी गई है , लेकिन जेल के अंदर खाने को लेकर उठा बवाल हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है।