उत्तराखंड /देहरादून
बाइक से स्टंट करने वाले हो जाएं सावधान, स्टंट बाइकर्स से पुलिस वसूलेगी ₹3 लाख का जुर्माना, कुछ लोग बाइक पर स्टंट कर सोशल मिडिया पर करते हैँ वाइरल, पुलिस ने 1 सप्ताह में 10 ब्लॉगर को किया चिन्हित,यातायात पुलिस की एक टीम लगातार कर रही ऐसे ब्लॉगरों पर नजर,ब्लॉगरों पर सीआरपीसी की धाराओं में मुचलका पाबंद किया जाएगा,6 महीने तक यह शर्त रहेगी लागू ,इस अवधि के दौरान अगर वीडियो बनाया तो सीआरपीसी की धारा 110 के तहत होगी कार्रवाई और ₹3 लाख का लगेगा जुर्माना।

