Nainital news
कैंची धाम मंदिर में अब श्रद्धालु मर्यादित वस्त्रों में ही प्रवेश कर पाएंगे, अमर्यादित वस्त्रों में बाबा नीम करौली के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, साथ ही मंदिर परिसर में फोटोग्राफी पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। मंदिर समिति की ओर से कैंची धाम के बाहर और आसपास साइन बोर्ड लगाकर यह जानकारी दी गई है। मंदिर समिति ने लोगों से अपील है कि अमर्यादित व अशोभनीय वस्त्र पहनकर मंदिर के अंदर प्रवेश ना करें, मंदिर की पवित्रता बनाए रखना हम सब का कर्तब्य है, श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।