Rooraki news –
रुड़की के मंगलौर में काँवड़ को कार की साइड लगने से जमकर हुआ हंगामा,कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर चालक के साथ की मारपीट, कार को पलटा,कांवरियों ने काँवड़ खंडित होने का लगाया आरोप,मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल स्थिति पर पाया काबू,पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय लोगों के समझाने के बाद कांवड़िए हुए शांत,कोतवाली मंगलौर गुडमंडी का है मामला।