देहरादून
वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल की तलाश में उत्तराखंड पहुंची एनआईए NIA की टीम,देर रात देहरादून में अमृतपाल की करीबी एक महिला को अपने साथ दिल्ली लेकर रवाना हुई एनआईए NIA की टीम,सोशल मीडिया पर अमृतपाल का समर्थन करती थी महिला, पिछले दिनों पंजाब में अमृतपाल से भी मिली थी महिला। अमृतपाल समर्थक महिला को साथ लेकर दिल्ली रवाना हुई NIA की टीम।