उत्तराखंड /देहरादून
BAMS डिग्री फर्जीवाड़े में भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड IMC के 3 कर्मचारियों की संलिप्तता पाए जाने पर गिरफ्तार किया है, जिनके नाम विवेक रावत अंकुर महेश्वरी और विमल प्रसाद है इनसे अलग-अलग राज्यों के कॉलेजों के लिफाफे एवं अलग-अलग कॉलेजों की फर्जी मोहरे व भारतीय चिकित्सा परिषद के संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इमलाख नाम का ब्यक्ति इस मसमले का मास्टरमाइंड बताया गया है, ये लोग ब्यक्ति को बीएमएस की डिग्री देने के बाद चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करवाते थे और संबंधित इंस्टिट्यूट के प्रमाण पत्र लिफाफे आदि सीधे उपलब्ध करवाते थे,इस मामले में अभी तक 11 गिरफ्तारियां हो चुकी है, इन लोगों से अन्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, मामले का खुलाषा करते हुए आईजी दिलीप सिंह कुवंर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से एक लाख तक की वसूली करते थे।