क्राइम

ठगी- बैंक अधिकारी बन स्कूल मालकिन को लगाया चूना, 35 लाख की ठगी

हल्द्वानी

 

हल्द्वानी में एक स्कूल संचालिका से बैंक अधिकारी बन लाखों की ठगी का मामला सामने आया है, फर्जी बैंक अधिकारी ने महिला से 35 लाख रुपए ठग लिए और रफूचक्कर हो गया, स्कूल संचालिका के मुताबिक उनके एक मित्र ने रामकिशन नाम के व्यक्ति से उन्हें मिलाया था जिसने स्कूल संचालिका से एक बैंक में 7 करोड़ की ओडी लिमिट बनाने की बात कही थी जिसकी एवज में स्कूल संचालिका से ₹55 लाख खर्च आने की बात कही गई, जिस पर महिला राजी हो गई और उसने ₹54000 मनोज कुमार नाम के व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर भी कर दिए,उसके बाद और पैसों की डिमांड की गई तो स्कूल मालकिन ने 35 लाख रुपए फिर ट्रांसफर कर दिए लेकिन जब लिमिट नहीं बढ़ी तो महिला बताए गए बैंक में देहरादून पहुंची तब जाकर पता चला कि इस नाम के कोई भी व्यक्ति बैंक में नौकरी करते ही नहीं हैं ठगी का एहसास होने के बाद महिला ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top