मेरा प्रदेश

बाघ का आतंक- आंगन में खेल रहे 4 वर्षीय बच्चे को उठाया

देहरादून /सहसपुर 

 

सहसपुर विधानसभा के एक गांव में उस समय कोहराम मच गया जब घर के आंगन में खेल रहे चार साल के बच्चे को बाघ उठाकर ले गया परिजनों ने बाग का पीछा भी किया लेकिन तब तक वह बच्चे को मुंह में दबाए जंगल की ओर भाग गया, परिजनों ने बाघ द्वारा बच्चे को उठाने की सूचना वन विभाग व पुलिस को दी वन विभाग व पुलिस की टीम ने ग्रामीणों के साथ पूरे क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी, लेकिन देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे का शव बरामद कर लिया गया, बच्चे का नाम एहसान है और यह घटना सहसपुर विधानसभा के गांव महमूदपुर की है।डीएफओ कालसी अमरेश कुमार का कहना है कि नरभक्षी हो चुके गुलदार को मारने के लिए वाइल्ड लाइफ चीफ से अनुमति ली जा रही है।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top