Dehradun news– राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार,चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी के जाने के बाद इन सभी जिलों में सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं, एडवाइजरी में कहा गया है कि 10 अगस्त से 14 अगस्त तक इन सभी जिलों में भारी बारिश या भारी से भारी बारिश होने की संभावना है, लिहाजा सभी जिलाधिकारी सावधानी और सतर्कता बरतना सुनिश्चित करें, सभी थाना, चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, सभी राजस्व निरीक्षक और उप निरीक्षक अपने-अपने स्थानों पर बने रहेंगे, किसी भी अधिकारी का मोबाइल स्विच ऑफ नहीं रहेगा, आपदा की दृष्टि से आवागमन में नियंत्रण बरतना सुनिश्चित किया जाए।

